Delhi Liquor Shops : 70 फीसद महंगी शराब, लाइन में लगा शख्स बोला- ये देश के लिए दान | वनइंडिया हिंदी

2020-05-05 1,993

Lockdown 3.0 began with considerable concessions in the country. In the country's capital, Delhi also opened liquor shops on the first day, where long queues were seen. Late last night, the Delhi government increased the price on alcohol by 70 percent, but it seems that it has not affected the drinkers. On Tuesday, a lot of sight was seen at liquor shops in Delhi. At a store, the man justified the decision to impose a 70 percent tax on liquor. He said that it is a donation on his behalf to the government. In another shop, a man shows flowers pouring on people standing in a liquor line

लॉकडाउन 3.0 की शुरुआत देश में काफी रियायतों के साथ हुई. देश की राजधानी दिल्ली में भी पहले दिन शराब की दुकानें खुल गईं जहां लंबी-लंबी कतारें देखने को मिलीं. देर रात दिल्ली सरकार ने शराब पर 70 फीसदी दाम बढ़ा दिया, लेकिन लगता है कि शराब पीने वालों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है. मंगलवार को को दिल्ली में शराब की दुकानों पर आज गजब नजारा देखने को मिला। एक दुकान पर शख्स ने शराब पर 70 प्रतिशत टैक्स लगाने के फैसले को ठीक बताया। उसने कहा कि यह सरकार को उनकी तरफ से दान है। दूसरी दुकान पर एक शख्स शराब की लाइन में खड़े लोगों पर फूल बरसाता दिखा

#Lockdown3 #LiqourShop #Delhi